लोकार्पण कार्यक्रम के साथ-साथ धर्मशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले मरीज और परिजनों को आसपास रहने की कोई सुविधा नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
इसी समस्या को दूर करने के लिए माननीय विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने अपने ऐच्छिक कोष से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया. जिसमें कुल 43 कमरे और 6 बड़े हॉल के साथ ही कैंटीन की भी व्यवस्था है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में यह सामुदायिक भवन मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए एक बेहतर सुविधा का जरिया बनेगा.
कल भी माननीय विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास अपने ऐच्छिक कोष से किया था.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर भूपेंद्र कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, मनीष सर्राफ, जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, युवा जदयू के मुख्य प्रवक्ता अशीष यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेश पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, राजेश यदुवंशी, सेवादल के जिला अध्यक्ष अमित कुमार साह, युगल पटेल और अन्य साथी मौजूद रहे.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2021
Rating:

No comments: