मधेपुरा जिले के घैलाढ़ पीएचसी में विगत 5 दिनों से कोविड-19 रोधक टीकाकरण का काम बंद हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय ने बताया कि वैक्सीन के नहीं पहुंचने से टीकाकरण का काम स्थगित है.
उन्होंने बताया कि प्रखंड को 66 हजार लोगों को कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. जिसमें अब तक 18-44 आयु वर्ग के 4547 युवाओं को तथा 45 आयु वर्ग से अधिक उम्र के 8557 लोगों को प्रथम डोज, 1598 लोगो को दूसरा डोज कुल 14702 को टीकाकरण दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को 100 भाईल आने की सूचना मिली है. वैक्सीन आने पर 11 केंद्रों पर 1500 का लक्ष्य रखा गया है. शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा.
दवा के अभाव में घैलाढ़ में 5 दिनों से टीकाकरण बंद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2021
Rating:
No comments: