चौसा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर विचार मंच के बैनर तले एक समारोह आयोजित कर चौसा थाना के अवर निरीक्षक बलराम सिंह को आज  विदाई दी गई. श्री सिंह आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए.

मालूम हो कि बलराम सिंह चौसा थाना में 25 अक्टूबर 2019 को योगदान देकर अपनी सेवा देना शुरू किया और आज 30 जून को उनका सेवा काल समाप्त हो गया. श्री सिंह मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. वे मधुर भाषी, काफी मिलानसार एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठावान थे. इससे पूर्व 1983 ई० में हवलदार के पद पर प्रथम योगदान देकर अपनी सरकारी सेवा पूर्णियाँ जिला में शुरू किया था. पूर्णियाँ से किशनगंज, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, पटना में पदस्थापित हुए. इसके बाद पटना में इन्हें प्रोन्नति मिलने के उपरांत ये एएसआई बने. जमुई में एसआई बने. उसके बाद और भी जिले में अपनी सेवा देते रहे. बेगूसराय से मधेपुरा होम जिला के चौसा थाने में अपनी सेवा देते हुए उनका सेवा काल समाप्त हो गया. 

इस अवसर पर सर्वप्रथम अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान एवं सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर इनका सम्मान किया. 

इस अवसर पर अम्बेडकर विचार मंच चौसा के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान, सचिव श्रवण कुमार पासवान, मृत्युंजय कुमार भगत, मनोज पासवान, सदानंद पासवान, भूषण पासवान, केदार पासवान, नवीन पासवान, राजकिशोर पासवान, शंकर राम, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, सकलदेव शर्मा, डॉ दीनबंधु यादव, राजकुमार पासवान, दुलारचंद पासवान, बबलू ठाकुर, अनिल साह आदि मौजूद थे.

चौसा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह चौसा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.