मौके पर मौजूद वैक्सीनेशन करने आये स्वास्थ्य कर्मियों को पार्षद रेखा यादव ने शॉल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीना एवं सिविल सर्जन, मधेपुरा के विशेष आग्रह पर वार्ड नं-14 में दो दिनों का टीकाकरण शिविर लगाया गया. एक भी व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे इस मकसद से प्रत्येक वार्डों में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहा है. आप सभी किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने परिजनों के साथ आये और टीकाकरण करवाए, तभी कोरोना हारेगा, देश जीतेगा.
पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ए.एन.एम को बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 की सुई बहुत ही प्रभावशाली व असरदार है. इस टीकाकरण में आप सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. आमजनों ने राज्य सरकार द्वारा व जिला प्रशासन के द्वारा चलाये गए सभी वार्डों में टीकाकरण अभियान को सराहा.
इस मौके पर सदर अस्पताल, मधेपुरा के प्रबंधक नवनीत चंद्रा, अमला देवी ए.एन.एम, पूजा रानी जी.एन.एम, स्वास्थ्य कर्मी रागिनी रानी, आसमाँ खातून, रिंकू देवी, सोनी देवी, समाजसेवी सीताराम यादव, संजय राय, राजन यादव, बिन्देश्वरी यादव, बिरेन्द्र राय, सिंटू यादव सहित मुहल्ले वासी मौजूद रहे.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 21, 2021
Rating:

No comments: