नगर परिषद् के वार्ड नं. 14 में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं-14 में सीताराम उर्फ लालू यादव के आवासीय परिसर में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य रेखा यादव एवं पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने फीता काटकर किया.

मौके पर मौजूद वैक्सीनेशन करने आये स्वास्थ्य कर्मियों को पार्षद रेखा यादव ने शॉल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीना एवं सिविल सर्जन, मधेपुरा के विशेष आग्रह पर वार्ड नं-14 में दो दिनों का टीकाकरण शिविर लगाया गया. एक भी व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे इस मकसद से प्रत्येक वार्डों में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जा रहा है. आप सभी किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने परिजनों के साथ आये और टीकाकरण करवाए, तभी कोरोना हारेगा, देश जीतेगा.

पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ए.एन.एम को बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 की सुई बहुत ही प्रभावशाली व असरदार है. इस टीकाकरण में आप सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. आमजनों ने राज्य सरकार द्वारा व जिला प्रशासन के द्वारा चलाये गए सभी वार्डों में टीकाकरण अभियान को सराहा. 

इस मौके पर सदर अस्पताल, मधेपुरा के प्रबंधक नवनीत चंद्रा, अमला देवी ए.एन.एम, पूजा रानी जी.एन.एम, स्वास्थ्य कर्मी रागिनी रानी, आसमाँ खातून, रिंकू देवी, सोनी देवी, समाजसेवी सीताराम यादव, संजय राय, राजन यादव, बिन्देश्वरी यादव, बिरेन्द्र राय, सिंटू यादव सहित मुहल्ले वासी मौजूद रहे.

(नि. सं.)

नगर परिषद् के वार्ड नं. 14 में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन नगर परिषद् के वार्ड नं. 14 में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.