डीएम की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2021 विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित

आज दिनांक- 30/06/2021 को जिलाधिकारी, मधेपुरा की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2021 विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पंचायत चुनाव से सम्बंधित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव 2021 एम.टू. मॉडल ई.वी.एम. से दस चरणों में संपन्न कराया जाएगा. 06 पदों के लिए अलग-अलग 06 बी.यू. लगाया जाएगा. बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में निर्वाचन नवम एवं दशम चरण में कराया जाएगा.

बताया गया कि नवगठित नगर निकाय में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों को छोड़कर कुल 2158 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा. बज्रगृह एवं मतगणना हॉल का निर्माण प्रखंड / अनुमंडल स्तर पर कराया जाएगा. इसके साथ ही कार्मिक कोषांग, ई.वी.एम. कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र एवं बज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया.

डीएम की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2021 विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित डीएम की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव 2021 विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.