सिंहेश्वर मंदिर परिसर में बनेगा समुदायिक भवन सह धर्मशाला, 2 जुलाई को होगा शिलान्यास

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में 2 जुलाई को सामुदायिक भवन के शिलान्यास की घोषणा के बाद तैयारियों को लेकर सचिव सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सह एसडीओ नीरज कुमार स्थल पर पहुंचे और स्थल का जायजा लिया. 

मालूम हो कि मंदिर परिसर में विधान पार्षद ललन सर्राफ के द्वारा 2 जुलाई को 2 करोड़ 7 लाख के समुदायिक भवन सह धर्मशाला का शिलान्यास किया जाएगा. जिसके तहत् दो तल्ला समुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा. जिसमें नीचे दो बड़ा हॉल रहेगा. प्रथम तल पर 16 कमरा जिसमें 8 कमरा, लैट्रिन, बाथरूम के साथ होगा और 8 कमरे में लैट्रिन और बाथरूम के साथ बालकनी भी रहेगा. महिला और पुरुष के लिए 3-3 शौचालय और स्नानागार भी रहेगा. सामुदायिक भवन की लंबाई 152 फीट तथा चौड़ाई 40 फीट है. सामुदायिक भवन को प्रतिमा सिंह धर्मशाला और शिवगंगा की तरफ से 20 फीट छोड़ कर बनाने का निर्देश दिया गया है. 

मौके पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, बीपीआरओ कालीचरण, प्रबंधक मनोज ठाकुर, ठेकेदार पिंटू सिंह, धर्मशाला प्रभारी अमरनाथ ठाकुर, विनोद कुमार, रंजीत ठाकुर मौजूद थे.

सिंहेश्वर मंदिर परिसर में बनेगा समुदायिक भवन सह धर्मशाला, 2 जुलाई को होगा शिलान्यास सिंहेश्वर मंदिर परिसर में बनेगा समुदायिक भवन सह धर्मशाला, 2 जुलाई को होगा शिलान्यास  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.