रामकृष्ण यादव राजद नेता एवं डाक्टर हिमांशु कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते लालू प्रसाद ने जिस सामाजिक परिवर्तन की पटकथा लिखी उसका असर आज भी सिर्फ बिहार में नहीं बल्कि संपूर्ण देश में देखा जा सकता है, जिसके बदौलत वो गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, उत्पीड़ितों और शोषितों के मसीहा बन गए.
कुमारी विनीता भारती जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजद ने कहा कि अपनी संगठन क्षमता और नेतृत्व शक्ति से जनता तथा जन नायक जयप्रकाश नारायण को प्रभावित करने वाले लालू प्रसाद ने समाज को यह संदेश दिया कि दलित और पिछड़ा वर्ग सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक रूप से किसी से कम नहीं है.
संजीव कुमार जिला प्रवक्ता युवा राजद ने कहा कि समतामूलक, न्यायपरक और सामाजिक न्याय का समाज बनाने के लिए लालू प्रसाद ने मनुवादियों को हमेशा मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया. परिणाम से कभी सहमा नहीं, उसके सामने कभी झुका- नहीं डिगा नहीं. लालू बहुजनों के जेहन में बसता वह महानायक है जिन्होंने उठ धरा से पहुंच शिखर आकाश बन गया, धरा देखती रह गई पुत्र इतिहास बन गया.
रीतेश कुमार यादव प्रदेश सचिव, राकेश यादव प्रखंड प्रधान महासचिव एवं पप्पू यादव प्रधान महासचिव ने कहा कि लालू प्रसाद वैसा शख्सियत है. जिन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, एकता और बराबरी के लिए टूटना पसंद करेंगे पर झुकना नहीं. मनुवादी सामंतवाद की शक्तियां उन्हें डिगा ना सकी.
वहीं प्रोफेसर चंद्रशेखर मधेपुरा विधायक सह पूर्व मंत्री के सौजन्य से पिछले 15 दिनों से लगातार चलाए जा रहे हो कोविड केयर सेंटर पर डॉक्टर रामकुमार, डॉ राहुल एवं डा. हिमांशु कुमार निक्कू, सिस्टर में रूपम, स्मिता बाला सिंह, कंपाउंडर में चन्दन और अमित तैनात दिखे.
मौके पर रघुनंदन दास उपाध्यक्ष जिला परिषद मधेपुरा, प्रकाश पिंटू जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, कमल दास जिला मीडिया प्रभारी मधेपुरा, योगेंद्र राम राजद नेता, स्वाति देवी, पंकज यादव राजद नेता, मंजेश यादव जिला महासचिव, नित्यानंद यादव, धीरेंद्र प्रसाद यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष, गोपाल यादव, नेपोलियन, नवीन कुमार जिला सचिव, राणा यादव, चंद्र भूषण कुमार, विलास कुमार, अर्जुन कुमार यादव, माधव कुमार छात्र नेता, विवेकानंद, प्रवीण कुमार, विवेक बिट्टू, अरुण कुमार छात्र नेता, रविशंकर कुमार, रणधीर यादव, गणेशचंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल थे.
(नि. सं.)

No comments: