मधेपुरा के उदाकिशुनगंज पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर एक कुख्यात और कई मामले के फरार वांछित अपराधी हरि ओम शरण यादव को दो मास्केट और गोली के साथ गिरफ्तार किया. हरि ओम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
एसपी योगेन्द्र कुमार ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत छर्रापट्टी के कुख्यात अपराधी हरि ओम शरण यादव ठहरा नदी भत्ता वासा पर अवैध हथियार के साथ ठहरा हुआ है. थानाध्यक्ष ने सूचना पर रेकी किया तो सूचना सत्य पाया. ततपश्चात एक पुलिस टीम का गठन करते हुए सूचना स्थल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की और कुख्यात अपराधी हरि ओम को कब्जे में लेते हुए भत्ता वासा की तलाशी ली. तलाशी में दो देशी मास्केट, विंडोलिया तीन जिन्दा कारतूस, दो खोखा बरामद किया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हरि ओम 28 फरवरी 2021 माह में पिता का अपहरण और हत्या करने में उदाकिशुनगंज थाना में अप्राथमिक अभियुक्त है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हरि ओम के खिलाफ हत्या, लूट डाका आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले का वांछित अपराधी है. इनके खिलाफ उदाकिशुनगंज थाना में पांच मामला दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की थी लेकिन हर बार फरार हो जाता था.
No comments: