इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, पूर्व युवा शक्ति जिला अध्यक्ष डॉ बी.के. आर्यन एवं जाप प्रखंड अध्यक्ष बिलटू यादव ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है. कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में घूम घूम कर कोरोना वायरस महामारी में लोगों को मदद पहुंचा रहे थे, जिससे सरकार की पोल खुल रही थी.
महामारी के इस दौर में लोगों की जिंदगी को ताक पर रखकर एंबुलेंस को छुपाने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि यदि दो दिनों के भीतर पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो राज्य भर में सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन होगा.
मौके पर युवा परिषद अध्यक्ष मुन्ना यादव, प्रखंड युवा शक्ति अध्यक्ष रोशन यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव, जाप के वरीय नेता मनोहर यादव, छात्र अध्यक्ष संजीत कुमार, राहुल कुमार, जाप कार्यकर्ता धर्म पासवान, अमित कुमार, चंदेलाल यादव, सनोज कुमार, पवन कुमार, सुशील कुमार, दिलखुश कुमार, जयराम कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार यादव तथा इनके अलावे कई समर्थक उपस्थित थे.

No comments: