समापन सत्र को संबोधित करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार प्रशिक्षण समापन के बाद राज मिस्त्रियों के बीच कहा कि यह प्रशिक्षण बिहार में आपदा के समय मील का पत्थर साबित होगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद समाज के एक बड़े हिस्से को रोजगार मिलने में भी वरदान साबित होगा. वहीं एसडीओ नीरज कुमार सफल राज्य मिस्त्रिओं को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सर्टिफिकेट व चेक सौंपने के बाद आपदा प्रबंधन के द्वारा विशेष रूप से राज मिस्त्रियों को कहा कि ईंट को 5 से 6 घंटे तक पानी में भिगोकर जुड़ाई किया जाए जिससे मकान की मजबूतीकरण बरकरार बनी रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त 30 राज मिस्त्रियों को प्रमाण-पत्र एवं 4900 रुपये प्रत्येक प्रशिक्षित राज मिस्त्रियों को प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया.
मौके पर अंचलाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, प्रखंड प्रमुख पति दिनेश चंद्र यादव उर्फ फौजी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षित राजमिस्त्री आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2021
Rating:


No comments: