कार्यपालक सहायकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, भिक्षाटन कर जताया विरोध

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा), जिला ईकाई मधेपुरा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी जिले के सभी कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. 

कार्यपालाक सहायक की हड़ताल से कंप्यूटर संचालित योजनाओं पर ब्रेक लग गया है, क्योंकि प्रखंडों से लेकर पंचायत स्तर तक जितने भी ऑनलाइन कार्य होते हैं सबका संचालन इन्हीं कार्यपालक सहायकों के द्वारा होता है. सबसे ज्यादा असर जाति, आवासीय और अस्पताल में ओपीडी निबंधन काउंटर पर देखने को मिला.   संघ के सदस्यों ने बताया कि यह आंदोलन राज्यव्यापी है. 

मालूम हो कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के द्वारा विज्ञापन एवं निर्देशों के आलोक में जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर दक्षता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के बनाए गए पैनल से आदर्श आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए स्वीकृत पद के विरुद्ध बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015, पंचायत सशक्तिकरण योजना के साथ-साथ विभिन्न विभागीय आदेश के आलोक में पंचायत, प्रखंड स्तरीय कार्यालय, जिला मुख्यालय, प्रमंडल कार्यालयों में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों संबंधित कार्य हेतु कार्यपालक सहायक का नियोजन किया गया है. कार्यपालक सहायकों के द्वारा सभी कार्यों को वर्ष 2010 से ही सफलतापूर्वक संपादन किया जा रहा है. साथ ही सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में कार्यपालक सहायक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं.

संघ के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी को अपनी चिर लंबित माँगो के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

भिक्षाटन कर जताया विरोध-

संघ के सभी सदस्यों ने जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए राहगीरों और दुकानदारों से भिक्षाटन किया और सभी को सरकार की दमनात्मक नीतियों से अवगत कराया.

धरना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक मो. इजहार आलम, सम्मानित अध्यक्ष विनोद कुमार विमल, जिला सचिव रविन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम कुमार, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार, बेएसा संघ के ज़िला अध्यक्ष संतोष कुमार, महिला अध्यक्ष, रागिनी कुमारी, ज़िला सचिव आशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, राजू सरदार, संयुक्त सचिव मनीष राज, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश बिहारी आनंद, निधि, सुनील कुमार, उदय, नेहा, मधु, साक्षी, सिंटू, मनीष मणि, परवेज़, अमरदीप, पायल, काजल, प्रतिभा, प्रिया, अमन, दीपक, कैलाश, बिपिन, अनिल राज, सुखसैन, राजू, कैलाश, ओम प्रकाश, टोनी, शिवानी, आशा, प्रेरणा भारती, निधि, राजा केशरी, कुणाल,  बुलबुल, लक्ष्मी, स्मृति, स्वीकृति, काजल, बेबी, लल्लू, नवीन, राहुल, विनोद, रवि प्रकाश, सुमित, राजीव, रोशन, चंदन, संतोष, चंदन, विकास, राजाउल, मिथिलेश, नौशाद हसन, अंकित, मोहन,सावंत, राखी, खुशबू, प्रेम, भूषण, अलीम, सन्नी, जूही, सोनम, बबिता, कृति, रंजीत, सैनु, निकिता, नीता, निखिलेश, आशीष, अखिलेश, पल्लवी, आशा एवं ज़िले के विभन्न विभागों एवं प्रखण्डों के सैकड़ो कार्यपालक सहायक धरना पर डटे रहे.

मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संघ के वरीय सदस्य कैलाश राम ने किया.



कार्यपालक सहायकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, भिक्षाटन कर जताया विरोध कार्यपालक सहायकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, भिक्षाटन कर जताया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.