प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर घाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले के अवसर लगने वाले सिंहेश्वर महोत्सव को रोक दिया गया है। इस बाबत पर्यटन विभाग के निदेशक प्रभाकर कुमार ने बिहार के सभी 8 जगहो पर होने वाले महोत्सव पर रोक लगा दी है। इस बाबत उन्होंने अपने पत्र में गृह विभाग के हवाले से बताया कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सौजन्य से होने वाले महोत्सव को कोविड 19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 31 मार्च 2021 तक के लिए रोक दिया है। जिसमें 12, 13 और 14 मार्च को होने वाले मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर महोत्सव होने और नही होने की संभावना समाप्त हो गई है। उधर 4 मार्च को महाशिवरात्रि मेला का भी डाक होने जा रहा है। जिसमें इस बार सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति मेला डाक में भाग लेेनेे की संभावना भी नही दिख रही है। हालांकि इस बार मेला डाक के लिए अब तक 4 संवेदक हिस्सा लें रहे हैं। वही महाशिवरात्रि मेले के लिए भी अभी तक आदेश नही मिलने से मेला लगने पर भी संशय उत्पन्न हो गया है। 18 वी शताब्दी से ही महाशिवरात्रि में लग रहा है। इस बाबत एसडीओ सह सचिव सिंहेश्वर न्यास समिति ने बताया की गृह विभाग के आदेश की 31 मार्च तक कोई महोत्सव नही करने के कारण से ही सिंहेश्वर महोत्सव को रोक दिया गया है। वही प्राचीन महाशिवरात्रि मेला का भी आदेश अभी तक नही आया है। जब तक आदेश नही आ जाता है इस बारे में कुछ भी कहना संभव नही है।
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत)
इस बार सिंहेश्वर महोत्सव पर रोक, मेला पर भी संशय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2021
Rating:
No comments: