के पी महाविद्यालय में नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. (डॉ ) राजीव रंजन ने किया पदभार ग्रहण

मंगलवार 2 मार्च को दिन के 2:00 बजे के पी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के पत्रांक जीएस (05/95)192/21 दिनांक 27 फरवरी 2021 को निर्गत पत्र के आलोक में तत्काल प्रभाव से के पी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार मल्लिक का स्थानांतरण स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय मे कर दिया गया. वहीं केपी महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में प्रो (डॉ) राजीव रंजन विश्वविद्यालय प्राचार्य इतिहास विभाग टी पी कॉलेज मधेपुरा की पदस्थापना की गई. आज दिन के 1:00 बजे केपी महाविद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया. मौके पर डॉक्टर मलिक ने उन्हें फूल माला पहनाकर नए प्राचार्य के रूप में स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत के पी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजीव रंजन द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक कमलेश्वरी प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

मौके पर नवनियुक्त प्राचार्य ने कहा कि वर्ग कार्य संचालन एवं छात्रों की उपस्थिति हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वे मंगलवार को महाविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे पूरी तैयारी के साथ कक्षा में आएं. यदि एक भी विद्यार्थी कक्षा में आएं, तो भी उसे पढ़ाएँ. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा भी नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत अंग वस्त्र एवं फूल का गुलदस्ता देकर किया गया.

उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल काफी अल्प है, लेकिन इस अल्पावधि में वे कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे. इसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि वे नैक मूल्याकंन की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे. सभी इसे एक मिशन के रूप में लें और इस दिशा में दिन-रात मेहनत करें. इसमें वे विश्वविद्यालय का भी सहयोग प्राप्त करेंगे. 

इस अवसर पर निवर्तमान प्रधानाचार्य डा. राजीव कुमार मल्लिक, डा. परमानंद यादव, डा. के.पी. यादव, डा. योगेन्द्र प्रसाद यादव, डा. जवाहर पासवान, डा. भावानंद झा, डा. ललन प्रसाद अद्री, डा. गजेन्द्र कुमार, डा. जयदेव प्रसाद यादव, डा. सुधांशु शेखर, डा. ए.के. मल्लिक, डा. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डा. महेन्द्र खिरहरी, महेंद्र मंडल, डा. अमरेन्द्र कुमार, डा. संजय कुमार, डा. दीपक कुमार, डा. मो. अली अहमद मंसुरी, डॉ विजय पटेल, डॉ शिवा शर्मा, डा. सिकंदर कुमार, जयंत कुमार ठाकुर, संजय कुमार, अखिलेश कुमार मिश्र, प्रीती कुमारी, डा. शालु पंसारी, डा. शशिभूषण सुमन, डा. अरूण कुमार साह, डा. अमित कुमार रंजन आदि उपस्थित थे.

के पी महाविद्यालय में नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. (डॉ ) राजीव रंजन ने किया पदभार ग्रहण के पी महाविद्यालय में नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. (डॉ ) राजीव रंजन ने किया पदभार ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.