मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीणा द्वारा सड़कों पर यत्र-तत्र वाहन लगाने के फलस्वरुप जाम की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नए बस स्टैंड से ही बसों का परिचालन हो. डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करें. जहां भी गलत तरीके से वाहनों का ठहराव किया जा रहा है वहां वाहनों को जब्त कर फाइन किया जाए.
जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा एवं उन पर फाइन किया जाएगा. इस बावत बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. उन्होंने सभी वाहन चालक एवं वाहन मालिकों से कागजात दुरुस्त रखने की हिदायत दी. इस मौके पर एमवीआई राकेश कुमार उपस्थित थे.
शहर में यत्र-तत्र पार्किंग पर डीएम सख्त,, परिवहन विभाग को अभियान चलाने का निर्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2021
Rating:

No comments: