सीएम ने किया मधेपुरा जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र का ई उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को मधेपुरा समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र का ई उद्घाटन किया गया. जिसके बाद डीएम ने विधिवत फीता काटा.

विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने की. वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा परिवहन कार्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण किया. नए परिवहन कार्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं हैं. लोगों का काम सहज तरीके से हो सके इस पर ध्यान देना है. डीएम ने कहा कि यह ध्यान रखना है कि सुविधा केंद्र का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो.


सीएम ने किया मधेपुरा जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र का ई उद्घाटन सीएम ने किया मधेपुरा जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र का ई उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.