युवा राजद के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित

आज बिहार प्रदेश युवा राजद के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय मधेपुरा में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार दास की अध्यक्षता एवं जिला प्रवक्ता संजीव कुमार के संचालन में, वादे के अनुसार 19 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दो नहीं तो सिंहासन खाली करो, गिरती शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बढ़ते भ्रष्टाचार तथा संविदा कर्मी और शिक्षक नियुक्ति को लेकर एवं हर अंचल कार्यालय में भूमि दाखिल खारिज में व्याप्त भारी लूट के मुद्दे पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनिता कुमारी जिला अध्यक्ष युवा राजद मधेपुरा ने कहा कि केंद्र व राज्य की गलत आर्थिक नीति व शासन व्यवस्था के कारण जनता बेरोजगार एवं महंगाई की मार से त्राहीमाम कर रही है. हजारों गरीब परिवार आज भी सरकारी सुविधाओं से कोसों दूर हैं. ऐसे में युवा राजद कदम-कदम पर जनता के साथ है और सरकार से आर-पार को तैयार है.

राजकुमार दास प्रखंड अध्यक्ष एवं संजीव कुमार जिला प्रवक्ता ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, सुरसा की तरह मुंह फैलाती महंगाई और लुढ़कती विकास दर से चौतरफा आलोचना की जद में खड़ी है डबल इंजन की सरकार. वहीं रामकृष्ण यादव राजद नेता एवं सुरेश कुमार यादव अध्यक्ष राजद मधेपुरा प्रखंड ने कहा कि बहुत हुआ अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार और महंगाई की मार अब सिंहासन खाली करो सरकार. मणिराज सोनू नगर अध्यक्ष, दीपक कुमार व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव रीतेश कुमार यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को थोड़ी भी नैतिकता बची है तो अपने वादों को पूरा करना चाहिए तथा बेरोजगारी एवं महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए.

मौके पर ऋषिकेश विवेक नगर प्रधान महासचिव, राकेश यादव प्रखंड प्रधान महासचिव, मंजेश यादव जिला महासचिव, पप्पू कुमार यादव प्रखंड प्रधान महासचिव, शंभू कुमार नगर कार्यकारी अध्यक्ष, राजदीप यादव जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ, गुंजन कुमार नगर उपाध्यक्ष, विकास कुमार मंडल मसीहा, अमृतराज बंटी, छात्र नेता डेविड किंग, रवि कुमार यादव युवा नेता, विनोद कुमार युवा नेता, बेचन कुमार, अमित कुमार, ऋतुराज यादव, नीतीश कुमार पंचायत अध्यक्ष, सोनू सिंह, अमन कुमार, सुभाष कुमार, अनिल शर्मा, दीप नारायण यादव, गणेश कुमार साहूगढ़ आदि उपस्थित थे.

(नि. सं.)

युवा राजद के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित युवा राजद के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.