घटना को लेकर चिमनी पर अफरा तफरी मच गई। चिमनी में काम करने वाले मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने अपने परिजनों को खोजने लगे. घटना की सूचना मिलते ही घैलाढ़ थाना अध्यक्ष रामनारायण यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया जबकि दो घायलों को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सहरसा निजी क्लीनिक भेजा गया ।
बताया गया कि चिमनी चिकनोटवा निवासी अरुण चौधरी, पप्पू कुमार व शंभु यादव तीनों के द्वारा मिलकर कहलाई जा रही है। बताया जाता है कि कुछ मजदूर चिमनी के मियानी से ईट निकालने के लिए रास्ता बना रहे थे। इसी दौरान 20 इंच मोटी कच्ची दीवार गिर गई। इसमें कई मजदूर दब गए। आनन-फानन में दीवार में दबे मजदूरों को निकाला गया। लेकिन, तब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर वहां अफरा-तफरी मच गई। चिमनी में काम करने वाले मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं थाना अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि चिमनी भठ्ठा के दीवाल गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2021
Rating:


No comments: