उन्होंने कहा इ भारत के जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए तैयार रहा है। जरूरत है भारत सरकार को अपनी गुप्त एजेंसियों को सुदृढ़ करने की । एक सवाल उठता है कि भारत में इतनी सारी गुप्त एजेंसियों रहते हुए भी पुलवामा में इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स कैसे पहुंच गई ? जिसका जवाब का इंतजार देश की जनता को आज भी है।
इस अवसर पर शिक्षाविद तेज नारायण यादव छात्र निशांत ,किशोर, आदर्श राज, साहिल, कृष्णा, राधेश्याम, अजीत, अभिनव आनंद, कृष्णा, भास्कर, सरोज, श्यामदेव, आदित्य, बाबुल, आदित्य राज, आशीष ,रूपक तथा छात्रा प्रीति, खुशी, अर्पणा, नविता, प्रेरणा, निक्की, सोनी, संगम, अंजली, भावना, निवेदिता कई दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2021
Rating:

No comments: