मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सीएचसी के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जाने वाली सड़क के पास एक युवक बिजली के झटके से बुरी तरह से घायल हो गया। करंट लगने से युवक तत्काल अचेत हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत सीएचसी सिंहेश्वर पहुंचाया। जहां युवक का इलाज किया गया।
बताया गया कि मालदा बंगाल निवासी युवक मो. इरफान अपने दो साथियों के साथ पास के ही श्रवण भगत के घर स्टील रेलिंग लगाने आया था। इसी दौरान छत के ऊपर से जा रहे विधुत प्रवाहित तार ने स्टील पाइप को दुर से ही खीच लिया। जैसे ही पाइप को तार ने खींचा काफी तेज आवाज के साथ युवक दूर जा गिरा। आस पास के लोगों ने यह भी बताया कि आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि लोगों को डर सा हो गया। लोगो ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया। जिसे चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया। और बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
तेज आवाज के साथ युवक दूर जा गिरा, बिजली के झटके से हुआ बुरी तरह घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 10, 2021
Rating:

No comments: