कलश यात्रा के मौके पर वासुदेवा समस्त ग्रामवासी व सरपंच हीरा कामती ने बताया कि ब्रह्म बाबा स्थान में बने रामधुनी संकीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें बासुदेवा गांव की 151 महिलाओं एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि रामधनी संकीर्तन वाचन एवं सरवन से मानव जीवन में सदविचार उत्पन्न होता है जो समाज से अनैतिकता को खत्म कर देती है. समाज में शांति के लिए आध्यात्मिक अनुष्ठान आवश्यक है. वहीं आयोजकों ने बताया कि ब्रह्म बाबा स्थान में 10 फरवरी से प्रारंभ रामधुनी संकीर्तन 11 फरवरी को संपन्न होंगे. फिर पुनः 11 फरवरी से रुद्र बाबा बजरंगबली स्थान में प्रारंभ होकर 12 फरवरी को संपन्न होगा। आसपास के दर्जनों गांव के मंडली को आमंत्रित किया गया है।

No comments: