'शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, जीवन पर्यंत वह शिक्षा से जुड़े रहते हैं': दो प्रधानाध्यापकों की विदाई के लिए कार्यक्रम

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज बी एल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने दो प्रधानाध्यापकों की संयुक्त रुप से विदाई कार्यक्रम आयोजित किया.

मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रूद्रधर झा नवल  के लिए रविवार 31 जनवरी 2021 को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया । संस्कृत के विद्वान  बीएल हाई स्कूल में लगातार 6 वर्षों प्रधानाध्यापक के रूप में अमूल्य योगदान दिया। डॉ नवल 10 मई 1988 में शिक्षा सेवा में हजारीबाग से जुड़े थे, बीएल हाई स्कूल में वे 17 नवंबर 1990 से बीएल हाई स्कूल में लगातार 32 वर्षों तक शिक्षा सेवा देते हुए 31 सितंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए. 31 सितंबर 2020 को कोविड-19 को लेकर विद्यालय बंद था इसीलिए रविवार 30 जनवरी 2021 दोपहर बाद विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया ।

विदाई समारोह की अध्यक्षता कविता नंदिनी ने की, वहीं मंच संचालन शिक्षिका नीलू रानी द्वारा किया गया। मौके पर डॉ रुद्रधर झा नवल ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं जीवन पर्यंत वह शिक्षा से जुड़े रहते हैं.  मैं जब तक जीवित हूं विद्यालय के लिए अपना सहयोगात्मक रुख रखूंगा.

डॉ रूद्रधर झा नवल से प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण करने वाले विज्ञान शिक्षक नित्यानंद मंडल भी दिनांक 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हो गए. वे भी 5 नवंबर 94 किशनगंज से शिक्षा सेवा में आए , 11 सितंबर 2006 को बी एल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विज्ञान शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया. वे बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज में लगातार 14 वर्षों तक विज्ञान शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में 5 महीने अपनी सेवा दी ।

मौके पर बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिवाकर लाल दास ने दोनों शिक्षक सह प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्ति उपरांत सुखमय जीवन की मंगल कामना की. उन्होंने कहा कि दोनों ही योग्य एवं विद्वान शिक्षक सरकार के नियमानुसार सेवानिवृत्त हुए हैं. दोनों ही शिक्षक ने सफल एवं अनुशासित तरीके से विद्यालय का कुशल संचालन किया.

मौके पर रजनीश कुमार, दुर्गा नंदन प्रसाद, डॉ प्रभात रंजन, डॉ अरुण कुमार, शम्स परवेज शम्मी ,सदानंद यादव ,मुद्रिका कुमारी ,मंजू कुमारी, डॉ आकांक्षा, अनीता वर्मा, रेखा कुमारी, इंदुलता, कुमारी रूप माला कुमारी, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, डॉ आशीष कुमार, प्रह्लाद भगत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुरलीधर झा आदि मौजूद थे.

'शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, जीवन पर्यंत वह शिक्षा से जुड़े रहते हैं': दो प्रधानाध्यापकों की विदाई के लिए कार्यक्रम 'शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, जीवन पर्यंत वह शिक्षा से जुड़े रहते हैं': दो प्रधानाध्यापकों की विदाई के लिए कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.