दंगल का शुंभारंभ नेपाल के बसंत थापा और हरियाणा के मोनू पहलवान के बीच हुआ। जिसमें बसंत थापा ने मोनू को पटकनी दिया। खगड़िया के दीपक ने गोरखपुर के हरहर को पटखनी दी। गोरखपुर के निरदौस ने रोहयार के कर्मवीर को पटखनी दी। कानपुर के पवन यादव ने बनारस के मिथिलेश, मध्यप्रदेश के काला चीता को नेपाल के बसंत थापा ने पटखनी दी।
महिला दंगल में हरियाणा के मधु और बक्सर की नम्रता के बीच दंगल निर्णायक रहा। मैच में रेफरी के रूप में चन्द्रेव पहलवान थे। मेला के आयोजन में मौरा कबियाही के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अकेला का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इसके अलावा कमेटी सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष भागवत यादव, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, उज्जवल कुमार, शशि कुमार, गन्नू यादव, सूर्य नारायण राम, हकीम, इन्द्र कुमार, जेसस कुमार, रमेश, विवेक आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चन्द्रहास चौपाल, शशिभूषण यादव थे तो मंच संचालन सूर्यनारायण राम ने किया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2021
Rating:


No comments: