राजकीय अमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 262 परीक्षार्थियों में 248 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. वहीं बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौवीं क्लास के 678 परीक्षार्थियों में मात्र 650 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. प्रथम पाली की परीक्षा में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा हुई. वहीं चार मार्च को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बिहार बोर्ड के स्कूलों में नौवीं की वार्षिक परीक्षा इस बार मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तर्ज पर ली जा रही है. इसका मकसद छात्र-छात्राओं के साथ ही पूरी व्यवस्था को एक साल पहले ही मैट्रिक परीक्षा के लिए तैयार करना है.
वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पुराने जो पहले से हाई स्कूल बने हुए हैं. उनमें शिक्षक पर्याप्त हैं लेकिन जो नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाए गए हैं. वहां किसी भी विद्यालय में किसी विषय के शिक्षक नहीं है और ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं परीक्षा बेमानी सी प्रतीत होती है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 27, 2021
Rating:


No comments: