दूसरी और डीएम आने की सूचना पाकर काफी संख्या में शिकायतकर्ता सुबह से प्रखंड कार्यालय में जमा हुए थे. जाते वक्त डीएम ने इंतजार कर रहे जनप्रतिनिधियों एवं शिकायत कर्ता से भी मुलाकात की, साथ ही शिकायत कर्ता के शिकायत संबंधी अधिकारियों को देखने का निर्देश दिया । मौके पर प्रखंड प्रमुख सुमन देवी व मुखिया अनंत मंडल ने मनरेगा जेई पर मनमानी और शिथिलता का आरोप लगाया तथा मनरेगा जेई को स्थानांतरित करने ई मांग की जिससे मनरेगा योजना से पंचायत का विकास कार्य में तेजी आएगी। साथ ही कई जमीन संबंधित विवादकी भी शिकायत की गई ।
वहीं डीएम ने नवनिर्माण मॉडल ब्लॉक का निरीक्षण कर भवन निर्माण विभाग से जानकारी ली एवं चारदीवारी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ संजीत कुमार, सी ओ चंदन कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार, श्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार जीपीएस इंद्र भूषण सिंह, अर्जुन सरदार ललन कुमार व अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे ।
No comments: