प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 वैक्सीन का हुआ शुभारंभ

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना के वैक्सीन देने का शुभारंभ किया गया. उत्सवी माहौल में इसका विधिवत उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉ. ललन कुमार, एसएमओ डॉ. मोहनलता, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, केयर इंडिया के प्रबंधक सोनी गांधी, बिनोद कुमार  सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 

मौके पर पीएचसी प्रभारी डा. ललन कुमार ने कहा कि अब धीरे-धीरे वह समय आ गया है जब आम लोगों को भी टीका लगेगा. जिससे इस बीमारी से परेशान लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी वैक्सीन है, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद पुलिसकर्मियों व आम लोगों को भी टीका पड़ेगा. जिसके लिए निबंधन कराना होगा. अभी वैक्सीन सप्ताह में दो दिन ही दिया जाएगा. इसके लिए सोमवार व गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि जितने स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया है सबकी स्थिति बेहतर है. वैसे सभी लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. निबंधित लोगों के टीकाकरण का कार्य चल रहा है. सबसे पहला टीका पीएचसी प्रभारी डॉ. ललन कुमार को ही दिया गया. पहले दिन लगभग 50 स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य लोगों को दिया गया.

इस मौके पर पीएचसी के चिकित्सक डॉ. एस के मिश्रा, मधु श्रीवास्तव, केसर रजा, सुभाष कुमार, अभिनंदन कुमार, एएनएम में गीता कुमारी, अरुणा कुमारी, माधुरी कुमारी, पूनम सोर्या शरण, लेखापाल सिद्धार्थ कश्यप आदि मौजूद थे.


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 वैक्सीन का हुआ शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 वैक्सीन का हुआ शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.