उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे वह समय आ गया है जब आम लोगों को भी टीका लगेगा जिससे इस बीमारी से परेशान लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि यह स्वदेशी वैक्सीन है, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इससे मामूली परेशानी किसी-किसी को हो सकती है लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद आँगनबाड़ी कर्मियों व आम लोगों को भी टीका पड़ेगा, जिसके लिए निबंधन कराना होगा. अभी वैक्सीन सप्ताह में दो दिन ही दिया जाएगा. इसके लिए सोमवार व गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है. सबसे पहला टीका पीएचसी के एकाउंटेंट अनिल कुमार सिंह को दिया गया.
मौके पर बीसीएम राजीव कुमार, सागर कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

No comments: