मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में कोरोना के वैक्सीन देने का कार्य आरंभ किया गया. उत्सवी माहौल में इसका विधिवत उद्घाटन पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार ने फीता काटकर किया.
उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे वह समय आ गया है जब आम लोगों को भी टीका लगेगा जिससे इस बीमारी से परेशान लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि यह स्वदेशी वैक्सीन है, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इससे मामूली परेशानी किसी-किसी को हो सकती है लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद आँगनबाड़ी कर्मियों व आम लोगों को भी टीका पड़ेगा, जिसके लिए निबंधन कराना होगा. अभी वैक्सीन सप्ताह में दो दिन ही दिया जाएगा. इसके लिए सोमवार व गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है. सबसे पहला टीका पीएचसी के एकाउंटेंट अनिल कुमार सिंह को दिया गया.
मौके पर बीसीएम राजीव कुमार, सागर कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
शंकरपुर पीएचसी में कोरोना के वैक्सीन देने का कार्य आरंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2021
Rating:

No comments: