उद्घाटन कार्यक्रम के बाद टीकाकरण कार्य की शुरुआत की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक मो शहाबुद्दीन को को सबसे पहला टीका दिया गया| टीकाकरण कक्ष से टीका लगाकर निकले स्वास्थ प्रबंधक का स्वास्थ कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि फुल 770 एफ एल डब्ल्यू का टीकाकरण किया जाना है जिसमें से आज एक सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है. कोविड पोर्टल के सूची के आधार पर सबसे पहले स्वास्थ्य प्रबंधक को यह टीका दिया गया जबकि शेष 99 स्वास्थ कर्मियों को उसी सूची के अनुसार टीका लगाया जायगा|
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत आज डॉक्टर लाल बहादुर एवं डॉ सुधांशु का टीकाकरण किया गया । सुरक्षित वैक्सीन को लेकर आइसोलेशन रेफ्रिजरेटर से टीका निकालकर टीका लगाने का काम किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए सुरक्षित रूम, वेटंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम,ऑब्जर्वेशन रूम को सेनेटाईज किया गया था ।

No comments: