मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण कार्य अक्टूबर में ही पूरा कर लेने का दावा इसके कार्यारंभ के दौरान किया गया था। लेकिन जनवरी में अबतक काम पूरा नहीं हो पाया। यहां अतिक्रमण को लेकर भी बड़ी बाधा बनी हुई है। रोड पर कुछ दूरी तक मेटल को सेट तो कर दिया गया है, लेकिन काम पूरा नहीं किया गया है।
बता दें कि 2 मई से शुरू हुआ था एनएच 106 से थाना तक 1200 मीटर सड़क निर्माण कार्य। 8 जून को तात्कालिक एससी-एसटी मंत्री डा रमेश ऋषिदेव ने किया था शिलान्यास। 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने तामझाम के साथ फिर इस सडक निर्माण का कार्यारंभ की घोषणा की थी। और सड़क निर्माण का लाइव प्रसारण हुआ। लेकिन फिर समय समाप्त होने के बावजूद काम पूरा नहीं हो सका है।
No comments: