कहा कि पीढ़ियों से भ्रष्टाचार में डूबी विपक्ष की सरकार जनता के बीच चारों खाने चित्त होने के बाद साजिश रचकर सत्ता में आने का असफल प्रयास कर रही है। लेकिन उनलोगों की सत्ता में आने की छटपटाहट कभी पूरी नहीं होगी। जनता इनको समझ चुकी है। साथ ही उन्होंने केंद्र के नरेंद्र मोदी की और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार जनता के विकास के लिए नित नये आयाम गढ़ रही है। राज्य में सड़क निर्माण को ससमय पूरा करने और निरीक्षण के लिए एक कमेटी बनाई गई है। वहीं पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा से सांसद श्री कामत ने कहा कि सिंहेश्वर पर मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान है।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, दानीलाल मंडल, प्रभाष मल्लिक, रवींद्र मंडल उर्फ कारी मंडल, विश्वेंद्र ठाकुर, पुजारी पंकज बाबा, उमानंद ठाकुर, विध्या ठाकुर, धन्नंजय ठाकुर, मनीष कुमार मौजूद थे।

No comments: