धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश: निरीक्षण के क्रम में डीएम श्याम बिहारी मीणा ने बीसीओ सूर्य ज्योती को धान की खरीद में तेजी लाने को कहा। डीएम ने कहा कि किसी भी किसान का धान नहीं बचना चाहिए। साथ ही सभी किसानों का भुगतान ससमय हो, इसका भी ध्यान रखें। डीएम ने एलएसबी राजेश कुमार द्वारा स्वच्छता अभियान में सिंहेश्वर प्रखंड के काम की प्रशंसा की। इस दौरान गली-नली योजनाओं की जानकारी कार्यपालक सहायक बंदना और चंदना से ली। निरिक्षण के दौरान डीएम ने बीडीओ, सीओ के साथ प्रखंड के पंचायती राज विभाग, लोहिया स्वच्छता अभियान, समाजिक सुरक्षा और निर्वाचन कार्यालय का जायजा लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से योजना संचालन की जानकारी ली। उन्होंने फाइनेंसियल कार्य को व्यवस्थित करने और सभी योजनाओं को निश्चित समय पर ऑनलाइन प्रविष्ट कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। वहीं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार से महादलित टोला में छतदार चबूतरा बनवाने को लेकर प्रतिवेदन भेजने काे कहा। मनरेगा पीओ विरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में 256 पशु शेड बन रहा है, जिसमें 82 पशु शेड का काम पूर्ण हो गया। वहीं, दुलार पिपराही पंचायत के महादलित टोला में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के द्वारा बने 40 पशु शेड का जीर्णोद्धार डीडीसी के आदेश पर किया गया है। डीएम ने कहा सभी योजनाओं को समाहित कर एक ऐसी योजना बनाएं जो मॉडल हो।
गंदगी देख भड़के डीएम: बुधवार को डीएम श्याम बिहारी मीणा ने शंकरपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के दूसरी मंजिल पर व्याप्त गंदगी देख डीएम भड़क गए। डीएम ने बीडीओ को परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। करीब एक घंटे तक बीडीओ के साथ साथ प्रखंड स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक कर बारीकी से प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, गली- नली, धान क्रय सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर ओएसडी मनीष कुमार, सीओ राजीव कुमार राजेन्द्र, पीओ मनोज कुमार, बीएओ महेश चौधरी, बीईओ मंगल पोद्दार, बीएसओ मनोज कुमार, बीसीओ ओमप्रकाश महतो, बीएसएस शैलेशचंद्र मिश्र, जेई रुपेश कुमार, बिपिन राम, अखिलेश कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

No comments: