वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश कुमार रमन ने बुधवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय झिटकिया एवं कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम मिली. जहां विद्यालयों में नामांकित कुल 91 छात्र-छात्राओं में से केवल 12 ही उपस्थित थे. उपस्थित छात्र छात्राओं को कोविड-19 के गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षकों को अनुपालन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे की उपस्थिति पर ध्यान दें.
वहीं प्रधानाध्यापक गणेश कुमार मंडल को निर्देश दिया कि छात्र आपस में दूरी बनाए रखें और एक बेंच पर केवल एक छात्र को ही बैठाने एवं मास्क व साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. मौके पर सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.
No comments: