एसपी ने गत बैठक में दिये गये टास्क को थानावार सभी मामले में प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान थानाध्यक्ष को गत माह दी गयी जिम्मेदारी को पूरा नहीं करने वाले थानाध्यक्ष से पूछताछ के दौरान संतुष्ट नहीं होने पर एसपी ने ऐसे थानाध्यक्ष के खिलाफ स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.
एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को कांड के निष्पादन में तेजी लाने के साथ-साथ नित्य बाइक चेकिंग और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को दिवा और रात्री गश्ती को नियमित चलाने का भी आदेश दिया, साथ ही गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
बैठक में एसडीपीओ अजय नारायण यादव, उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ, अंचल इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, अरूण कुमार, किशोर कुमार, आरती सिंह, रूदल कुमार, सियावर मंडल सहित थानाध्यक्ष मौजूद थे.

No comments: