मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराम परमानंद पुर पंचायत में बीती रात विष्णु कथा के बाद रासलीला के प्रोग्राम में चली गोली और गोली जुगल किशोर कुमार पप्पू जो सेवानिवृत्त फौजी कृष्ण कुमार केसरी के पुत्र हैं, के दाहिने बांह में गोली लगी. सौभाग्य वश सीने की किसी हिस्से में गोली नहीं लगी जिससे घायल अवस्था में इलाज के लिए सूर्या क्लिनिक सहरसा ले जाया गया।
इस घटना की सूचना मुरलीगंज थाने को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दी गई जिसे तहकीकात के लिए मुरलीगंज थाने से पुलिस पदाधिकारी सिद्धेश्वर कुमार पाठक घटना के बारे में जानकारी एकत्रित करने पोखराम परमानंदपुर पंचायत पहुंचे । घायल के पिता ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि घायल अभी इलाजरत है, जल्द ही आवेदन दिया जाएगा एवं घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। घटना के बारे में तीन चार व्यक्तियों के संलिप्त होने के अंदेशा बताया.
मामले में पुलिस पदाधिकारी धनेश्वर मंडल ने बताया कि आवेदन एवं फर्द बयान के बाद अग्रतर तक कार्रवाई की जाएगी.
विष्णु कथा वाचन के बाद रासलीला के प्रोग्राम में चली गोली, युवक घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2020
Rating:


No comments: