मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर पंचायत स्थित परमानन्दपुर चौक पर सोमवार से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक भगैत सम्मेलन का समाापन मंगलवार को कर दिया गया। समापन के बाद ओपी अध्यक्ष झोंटी राम ने सुरेंद्र पंजियार, हरेराम पंजियार व उदो पंजियार को माला एवम पुष्प गुच्छ पहना कर सम्मानित किया ।
भगैत समापन सम्मेलन के दौरान सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के विभिन्न जगहों से 25 भगैत मंडली के द्वारा भगैत गायन की प्रस्तुति की गयी। सम्मेलन में अन्य जगहों से आये पंजियार पंजियार के द्वारा भव्य लोकगाथा भगैत गायन को सुनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
आयोजन समिति ने बताया कि एक वर्ष पूरा होने पर समापन के दौरान दो दिवसीय भगैत सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान लंगर की भी व्यवस्था की गई है। समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति से सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे.
दो दिवसीय वार्षिक भगैत सम्मेलन का हुआ समाापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2020
Rating:

No comments: