मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोमवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों वाहन का चेकिंग किया गया.
वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ियों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट सहित यातायात नियमों के पालन को लेकर बाइक चालकों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे एएसआई सत्येंद्र सिंह ने बाइक चालकों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील करते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी, साथ ही वाहनों के इंश्योरेंस, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की गई. पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अधिकांशतः दोपहिया वाहनों की जांच की. इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी. पुलिस द्वारा दो बाइक का चालान काटा गया.
एसपी के निर्देश पर चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2020
Rating:

No comments: