बीते 17 नवम्बर को सड़क दुर्घटना के शिकार युवक की मौत को लेकर मृतक के समर्थकों ने सड़क जाम कर राहगीर सहित यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 20 नामजद सहित 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मालूम हो कि गत मंगलवार की सुबह मधेपुरा-सिंहेश्वर पथ के टीपी कॉलेज के सामने एक ट्रक के चपेट में आने से एक छात्र शहर के नवटोलिया निवासी सत्यम कुमार की मौत घटनास्थल स्थल पर ही हो गई. घटना से आक्रोशित मृतक के समर्थकों ने जमकर बवाल काटते हुए सड़क को जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद जाम समाप्त नहीं हो सका, साथ ही जाम के कारण राहगीर और वाहन को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी. आखिरकार 5 घंटे बाद काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क जाम के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक दर्जन नामजद सहित 50-60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसमें नामजद नवटोलिया के दिनेश यादव, मनीष कुमार, राजा कुमार, मिथुन कुमार, कौशल कुमार, गुलशन कुमार, छोटू कुमार, बलवीर कुमार, सौरव कुमार, सोनू कुमार, अंशु कुमार सहित 50-60 अज्ञात शामिल हैं.
दर्ज हुए मामले में कहा कि दुर्घटनास्थल को अकारण सड़क जाम कर पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
इधर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम से राहगीरों के साथ-साथ प्रशासन भी परेशान हुआ है. ऐसे असामाजिक तत्त्वों की वजह से आम लोगों को परेशान होना कहीं से भी उचित नहीं है.
(रिपोर्ट: पियुष राज)
मधेपुरा में सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2020
Rating:
No comments: