बताया गया कि सिंहेश्वर के रिधान कुमार स्वर्णकार का प्रथम जन्मदिवस था. इस मौके पर मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविन्द प्राणसुखका ने की. पुजारी अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा ने मंत्रोच्चारण किया. श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि जिस पर्यावरण में हम रहते हैं उसका संरक्षण व संवर्धन करना हमारी ही जिम्मेदारी है. मिशन, स्थापना काल से ही पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है.
संरक्षक अरविंद प्राणसुखका ने कहा कि जन्मदिन पर पौधरोपण की इस पहल से लोगों को सीख लेनी चाहिए और जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए.
मौके पर सुदेश शर्मा, त्रिपुरारी सिंह, अभिषेक साह, संजय सज्जन, अरविंद मिश्रा, सागर मल्होत्रा, सागर कुमार, आनन्द कुमार, राहुल कुमार, गौरव झा, आशीष सत्यार्थी, अभिषेक राज, राजेश राजू, विश्वम्भर स्वर्णकार, राजकुमारी देवी, प्रियंका कुमारी, सलोनी कुमारी आदि मौजूद थीं.

No comments: