बीती रात करीब 12 बजे मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत पीपरा करौती पंचायत के करौती बाज़ार में भीषण आग लगने से दर्जनों दुकान जलकर राख हो गई, जिसमें दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई.
मौके पर अग्निशमन वाहन को आने में देर होने से लोगों में भारी आक्रोश था. लोगों के इसी आक्रोश के चलते अग्निशमन वाहन के चालक घटनास्थल पर पहुँचने के बावजूद गाड़ी लेकर वहां से भाग निकले.
ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने जब बीडीओ से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद था. तत्पश्चात ग्रामीणों ने थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह को फोन लगाया तो वो नवटोल में थे, परंतु मौके पर तत्क्षण पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया तब जाकर ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ.
वहीं थानाप्रभारी ने पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.
(नि. सं.)
उदाकिशुनगंज के करौती बाजार में भीषण आग लगने से लाखों की क्षति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2020
Rating:

No comments: