श्रद्धा पर जिला प्रशासन की अपील का कोई ख़ास असर नहीं दिखा और छठ के घाटों पर काफी भीड़ देखी गई. श्रद्धालु दोपहर के बाद से ही घाटों पर जमा होने शुरू हो गए और शाम तक घाटों पर लगा ही नहीं कि जिले में कोरोना का कोई असर है.
उधर प्रमुख घाटों पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. जिला मुख्यालय के भिरखी समेत कई घाटों पर गहरे पानी में न जाने के लिए बैरिकेटिंग बनाये गए थे और उद्घोषणा भी की जा रही थी.
डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही जिले भर में आस्था के महापर्व का तीसरा दिन संपन्न हो गया. एकाध घटना को छोड़कर अभी तक जिले से अन्य अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.
कल शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का समापन हो जाएगा.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2020
Rating:




No comments: