मिली जानकारी के अनुसार बेलोखरी गांव वार्ड नंबर 13 निवासी भूपेंद्र यादव उर्फ भूपो यादव (बिहार गृह रक्षक सिपाही) पद पर कार्यरत हैं, जो छठ पर्व को लेकर घर आये हुए थे. अपने घर में सोने के दरम्यान गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाया जो कि भूपेंद्र यादव के दाहिने आँख के पास से लगते हुए गला होकर निकलते हुए हाथ में जा लगी. गोली की आवाज सुनकर परिजन हल्ला करते हुए पहुंचे तो देखा कि भूपेंद्र यादव खून से लथपथ थे. परिजनों ने उन्हें तुरंत घैलाढ़ स्वास्थ्य लाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर मधेपुरा रेफर कर दिया. स्थिति गंभीर देखते हुए मधेपुरा से डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया.
घटना की जानकारी परिजनों द्वारा घैलाढ़ पुलिस को दी गई तत्पश्चात पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि उक्त मामले में घायल व्यक्ति का बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

No comments: