मधेपुरा जिलान्तर्गत कुल 16 मतदान केन्द्रों पर चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें कुल 8954 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था जिसमें कुल 5126 मतदाताओं ने मतदान किया. इस प्रकार जिले में कुल मतदान प्रतिशत 57.25 दर्ज कराया गया.
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, कोविड-19 संक्रमण काल में होने वाले इस पहले चुनाव को लेकर बरते गये जरूरी ऐहतियात
कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का विधान परिषद चुनाव गुरूवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कोविड-19 संक्रमण काल में होने वाले इस पहले चुनाव को लेकर जरूरी ऐहतियात बरतने के साथ-साथ मतदान केंद्र पर फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ मास्क का उपयोग किया गया. वहीं मत डालने आये सभी मतदाता को बैलेट पर मतदान के लिए ग्लव्स भी दिए गये और सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से लिया गया.
मतदान केंद्र पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे और साथ ही स्टेट पुलिस की टीम मतदान केंद्र के आसपास की सुरक्षा में चौकस नजर आयी. मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी टीम द्वारा प्रत्येक मतदाता की फोटो व वीडियो किया गया और संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग भी की गयी.
पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 32 पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने आना प्रारंभ किया. दोपहर तक मतदाता की संख्या मे वृद्धि हुई और मतदाता पंक्तिबद्ध खड़े होकर प्रतीक्षा करते भी नजर आये और अपनी बारी आने पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया.
प्रखंड कार्यालय परिसर पुरैनी मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र संख्या-32 में कुल 358 मतदाताओं में से 73.46% मतदान हुआ जिसमें 263 मतदाताओं ने अपना मत डाला. कुल 290 पुरूष मतदाता में 222 पुरूष मतदाता एवं कुल 68 महिला मतदाता में से 41 महिला मतदाता ने मतदान किया. पीठासीन पदाधिकारियों के रूप में अंचलाधिकारी मधेपुरा योगेन्द्र दास, पोलिंग वन में उमेश कुमार, पोलिंग टू मे शशिभूषण कुमार सिन्हा एवं पोलिंग थ्री में विजेन्द्र प्रसाद यादव एवं कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एहतियातन स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार एवं एएनएम पूनम द्विवेदी ने थर्मल स्कैनिंग का कार्य निभाया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी के रूप में थानाध्यक्ष दीपकचंद्र दास की निगरानी में एएसआई उदय तिर्की ने कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया.
No comments: