सुपौल के 05 विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 प्रत्याशी अब बचे चुनावी मैदान में

सुपौल में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान कुल 02 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. जिसके बाद जिले के 05 विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 प्रत्याशी चुनावी मैदान में मौजूद रह गये हैं. 

यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी. डीएम ने बताया कि जिले के 05 विधानसभा सीटों पर कुल 83 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें 77 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया. जबकि 06 प्रत्याशी के नामांकन रद्द किये गये. नाम वापसी के दौरान दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. जिनमें 44-त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ऋषि एवं 45-छातापुर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी भीखो शर्मा शामिल हैं. नाम वापसी के बाद जिले के निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 15, पिपरा में 18, सुपौल में 11, त्रिवेणीगंज में 09 एवं छातापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे चरण के तहत सुपौल जिले में होने वाले चुनाव को लेकर 07 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को की जायेगी.

10 प्रतिशत अधिक मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

डीएम श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. जिसे लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. प्रथम रेंडेमाइजेशन संपन्न हो चुका है. कर्मियों की कमी नहीं हो, इसलिये जरूरत से 10 प्रतिशत अधिक मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. ऑनलाइन प्रशिक्षण जारी है. जबकि 27 अक्टूबर से द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा. चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जो तीन पालियों में संचालित है. वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास जारी है. ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

महिला व नि:शक्त मतदान केंद्र भी होंगे स्थापित

डीएम ने बताया कि जिले में कुल नि:शक्त मतदाताओं की संख्या 07 हजार 542 है. जिनके लिये मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. वहीं इस बार जिले में 10 महिला मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जहां वोटर के अलावा सभी कर्मी महिलाएं ही होंगी. वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक नि:शक्त मतदान केंद्र भी बनाया जा रहा है. जहां नि:शक्त श्रेणी के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे.

कोरोना से बचाव हेतु विशेष व्यवस्था

 डीएम ने बताया कि मतदान के दौरान सभी बूथों पर कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस क्रम में एएनएम व आशा कार्यकर्ता द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, सेविका व सहायिका द्वारा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु हर तरह की व्यवस्था मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी. ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान में भाग ले सकें.

मतदान के दौरान सभी बूथ पर मौजूद रहेंगे अर्धसैनिक बल : एसपी

प्रेसवार्ता को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जिले में 10 हजार 803 लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है. जिसमें 6107 से बंध पत्र भराया गया है. वहीं 138 लोगों के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव दिया गया. जिसमें डीएम द्वारा 88 के विरूद्ध सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब तक 12 प्राथमिकी दर्ज हुई है. 415 की गिरफ्तारी की गयी है. 10 अवैध हथियार व 08 कारतूस बरामद किये गये हैं. इसके अलावा 06 हजार 823 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. 21 वाहन जब्त किये गये. वहीं चेकिंग में 10 लाख से अधिक समन राशि की वसूली की गयी. एसएसटी टीम द्वारा 20 लाख 90 हजार रूपये तथा 01 पिस्टल व 07 कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान सभा हेतु स्थल चिह्नित किये जा चुके हैं. सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना आयोजक की जिम्मेदारी होगी. ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आचार संहिता के अनुपालन हेतु प्रतिबद्ध है. इसका उल्लंघन करने पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि मतदान के दौरान जिले के सभी बूथों पर पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. वहीं चुनाव के क्रम में जिले की अन्य जिलों से लगने वाली सीमा व अतर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया जायेगा. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता दीपक मिश्रा, वरीय उप सर्माहर्ता सुरेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर राय, डीपीआरओ संतोष कुमार आदि मौजूद थे. (नि.सं.)

सुपौल के 05 विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 प्रत्याशी अब बचे चुनावी मैदान में सुपौल के 05 विधानसभा क्षेत्र में कुल 75 प्रत्याशी अब बचे चुनावी मैदान में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.