रंगकर्मी ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

 पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की वैश्विक मुहिम को ध्यान में रखकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया. 

पौधरोपण सृजन दर्पण के सचिव एवं युवा रंगकर्मी विकास कुमार के जन्मदिन के अवसर पर किया गया. 

मौके पर कुलपति प्रो. डॉ. आर.के.पी.रमण ने कहा कि पौधरोपण के द्वारा जन्मदिन मनाना एक अच्छी परंपरा है. पर्यावरण का स्वस्थ होना मानव अस्तित्व के लिए बहुत जरूरी है. अभियान को सराहते हुए कुलपति ने कहा कि विकास जी सामाजिक कार्य के जरिए मानवता की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं. इन्हें जन्मदिन की शुभकामना देता हूं. 

इस अवसर पर मधेपुरा जिला के लोक अभियोजक इंद्रकांत चौधरी, बी.एन. मुष्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन प्रसाद अद्री, पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ विनय कुमार चौधरी, समाजशास्त्री डॉ आलोक कुमार, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार, सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डा. जवाहर पासमान, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर, सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ओम, रंगकर्मी सत्यम कुमार, सौरभ कुमार एवं सुशील कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. (नि. सं.)

रंगकर्मी ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन रंगकर्मी ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.