विधान सभा चुनाव को ले कर सेना व पुलिस के जवानों ने मधेपुरा में किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को सदर डीएसपी अजय नारायण यादव तथा सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सेना व पुलिस के जवानों ने जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया. 

नया बस स्टैंड से निकला मार्च शहर के स्टेशन चौक, कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक, पुरानी कचहरी चौक, सुभाष चौक, थाना चौक, पानी टंकी चौक, कॉलेज चौक, बीपी मंडल चौक, समाहरणालय द्वार तथा व्यवहार न्यायालय द्वार होते हुए पूर्वी बायपास होकर पुन: बस स्टैंड तक पहुंची, जहां से इन सबों को बी.एन.एम. वाणिज्य महाविद्यालय स्थित निवास स्थान पर भेज दिया गया. 

इस दौरान सदर डीएसपी श्री यादव ने शहरवासियों को किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाने एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही. उन्होंने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. वहीं फ्लैग मार्च में कमांडो टीम, दारोगा हृदय राम, दारोगा देवेंद्र ठाकुर, राजकुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. 

बताते चलें कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के चार विधान सभा के लिए चार कंपनी अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को भेजा गया है.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

विधान सभा चुनाव को ले कर सेना व पुलिस के जवानों ने मधेपुरा में किया फ्लैग मार्च विधान सभा चुनाव को ले कर सेना व पुलिस के जवानों ने मधेपुरा में किया फ्लैग मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.