बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा और पूर्णिया जिले की सीमा पर एनएच 107 मुरलीगंज मधेपुरा जिले का अंतिम प्रखंड जहाँ से पूर्णिया जिले की सीमा रेखा शुरू होती है, बीती रात बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की गहन तलाशी शुरू कर दी गई.
मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशानुसार जिले से लगने वाले सीमा की पहचान कर चेक प्वाइंट का निर्माण कर असामाजिक और आपराधिक तत्व जिनसे चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है उनके खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
अधिकारियों ने सीमावर्ती सक्रिय अपराधियों के साथ-साथ वारंटियों की सूची आदान-प्रदान करने का निर्णय लेने के साथ-साथ संयुक्त रूप से छापेमारी करने का भी फैसला लिया. दिन हो या रात यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जाएगी और इस दिशा में कल से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
विधानसभा चुनाव के दौरान अन्तर्जिला सीमा सील, वाहनों की गहन तलाशी अभियान शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2020
Rating:

No comments: