गोलीबारी में पूर्व विधायक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज, विधायक पुत्र गिरफ्तार

मधेपुरा में जमीन विवाद को लेकर चली गोलीबारी में पूर्व विधायक, उनके पुत्र सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज.

पुलिस ने घटना के बाद नामजद विधायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और उनके लाइसेंसी दो राइफल जब्त कर लिया. गिरफ्तार विधायक पुत्र को न्यायालय ने जेल भेज दिया.

घटना को लेकर भीरखी वार्ड नंबर 25 के राणा कुमार की पत्नी अनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार को मेरी परती जमीन को पूर्व विधायक द्वारा जबर्दस्ती ट्रेक्टर से जोता जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी थी. शाम 5 बजे पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, उनके पुत्र सन्तोष यादव, सुनील यादव, सोनू कुमार, मोनू कुमार घर के आगे खड़े मेरे भाई मंटू उर्फ चन्द्र शेखर को लप्पड़ थप्पड़ से मारने लगे. इसी बीच श्री निराला के कहने पर सुनील यादव राइफल लेकर आये, सन्तोष ने राइफल लेकर हत्या की नीयत से गोली चला दी जिसमें वे बाल-बाल बच गए. गोली बगल के लाल बहादूर शर्मा के दिवाल में लगी, जहां से पुलिस ने साक्ष्य बरामद किया. इसी दौरान संतोष ने छत पर खड़े मेरे पुत्र पर भी गोली चलायी लेकिन वह भी बाल-बाल बच गया.

वहीं थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद विधायक पुत्र संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके दोनों राइफल को भी जब्त किया गया है. घटना को लेकर अनीता देवी ने पूर्व  विधायक सहित पांच के खिलाफ आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है, जिसके तहत् मामला दर्ज किया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संतोष को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.

गोलीबारी में पूर्व विधायक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज, विधायक पुत्र गिरफ्तार गोलीबारी में पूर्व विधायक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज, विधायक पुत्र गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.