मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के मरुवाहा वार्ड संख्या-06 निवासी अनिल कुमार के आठ वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत मंगलवार दोपहर मरुवाहा धार में डूबने से हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि सुमित अपने बड़े भाई के साथ भैंस चराने गया था. उसका भाई धार में भैंस धोने लगा और वह स्नान करने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. जब तक उसके बड़े भाई का ध्यान किशोर की ओर जाता तब तक उसकी जान निकल गयी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. इसकी सूचना भर्राही ओपी प्रभारी रुदल कुमार को दी गयी. मौके पर पहुंची भर्राही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बेटे की मौत से दुखी परिवार समेत गांव में मातम का माहैाल है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
स्नान करने के दौरान धार में डूबकर 8 वर्षीय बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2020
Rating:
No comments: