मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के ररियाहा नहर पर पुलिस दल को देख बाइक पर सवार तस्कर बाइक व देशी शराब छोड़कर फरार हो गया. 
पुलिस ने बाइक को जब्त किया तो बाइक पर बंधे प्लास्टिक की बोरी में 29 पाउच, प्रत्येक पाउच 500 ग्राम यानि कुल 14 लीटर देसी शराब बरामद की गई.
इस बावत थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार देसी शराब तस्कर बैलोखरी से ररियाहा नहर होकर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत जमादार सरवन कुमार पुलिस बल के साथ ररियाहा नहर के समीप पहुंचे. पुलिस गाड़ी देखकर बाइक व शराब छोड़ कर तस्कर भागने में सफल रहे. बाइक व शराब को जब्त कर थाना लाया गया. बाइक बिना नंबर के रहने कारण कागज की तलाशी की गई तो टूल बॉक्स में रखे कागज में गुड्डू कुमार पिता स्वर्गीय बहादुर यादव ग्राम हरी नगर चरैया अंकित था, जिसके ऊपर उत्पाद अधिनियम के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. तस्कर की खोजबीन की जा रही है.\

पुलिस ने बाइक को जब्त किया तो बाइक पर बंधे प्लास्टिक की बोरी में 29 पाउच, प्रत्येक पाउच 500 ग्राम यानि कुल 14 लीटर देसी शराब बरामद की गई.
इस बावत थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार देसी शराब तस्कर बैलोखरी से ररियाहा नहर होकर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत जमादार सरवन कुमार पुलिस बल के साथ ररियाहा नहर के समीप पहुंचे. पुलिस गाड़ी देखकर बाइक व शराब छोड़ कर तस्कर भागने में सफल रहे. बाइक व शराब को जब्त कर थाना लाया गया. बाइक बिना नंबर के रहने कारण कागज की तलाशी की गई तो टूल बॉक्स में रखे कागज में गुड्डू कुमार पिता स्वर्गीय बहादुर यादव ग्राम हरी नगर चरैया अंकित था, जिसके ऊपर उत्पाद अधिनियम के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. तस्कर की खोजबीन की जा रही है.\

पुलिस को देख बाइक व शराब छोड़कर तस्कर फरार
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 01, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 01, 2020
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 01, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
August 01, 2020
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: