अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आज संपन्न हुए भूमि पूजन के अवसर पर मधेपुरा में भी रामभक्तों में ख़ासा उत्साह था.
जिला मुख्यालय में मेन रोड में जहाँ दोनों ओर आज भगवा ध्वज से सजाया गया वहीँ विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल मधेपुरा सह भिरखी महावीर मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन को लेकर सभी रामभक्तों को प्रसाद हेतू खीर बांटा गया.
मौके पर मंदिर के कमिटी सहित बजरंग दल मधेपुरा के प्रखंड सेयोजक अतुल प्रकाश, नगर संयोजक रूपेश यादव, मोनू कुमार, रूपेश अत्रि, चंदन कुमार, सुमित कुमार सहित बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
(ए. सं.)
जिला मुख्यालय में मेन रोड में जहाँ दोनों ओर आज भगवा ध्वज से सजाया गया वहीँ विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल मधेपुरा सह भिरखी महावीर मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन को लेकर सभी रामभक्तों को प्रसाद हेतू खीर बांटा गया.
मौके पर मंदिर के कमिटी सहित बजरंग दल मधेपुरा के प्रखंड सेयोजक अतुल प्रकाश, नगर संयोजक रूपेश यादव, मोनू कुमार, रूपेश अत्रि, चंदन कुमार, सुमित कुमार सहित बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
(ए. सं.)
राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन को लेकर मधेपुरा में भी भक्तों में उत्साह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2020
Rating:

No comments: