मधेपुरा जिले में कोरोना विस्फोट, शनिवार को 77 संक्रमित

मधेपुरा जिले में कोरोना की जांच का दायरा बढ़ा तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। 

मधेपुरा शहर का वार्ड नंबर 17, मुरलीगंज शहर का वार्ड नंबर 07 और घैलाढ़ प्रखंड के इनरवा वार्ड नंबर 07 और 08 में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

अधिकृत जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 1690 जांच हुई तो 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार पार कर 1036 हो चुकी है। इनमें से 657 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अब 333 कोरोना संक्रमित इलाज़रत हैं जबकि जिले के दो कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।

कोरोना के तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। लिहाजा अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या में और भी तेजी  आने की आशंका है। ऐसी स्थिति में आमलोगों को चाहिए कि वे न सिर्फ मास्क लगाकर अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से निकलें बल्कि भीड़ से दूर और किसी से भी दो ग़ज़ की दूरी बनाकर रखें।
मधेपुरा जिले में कोरोना विस्फोट, शनिवार को 77 संक्रमित मधेपुरा जिले में कोरोना विस्फोट, शनिवार को 77 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.